डेस्क- पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक ही परिवार के पांच लोग दामोदर नदी में सेल्फी लेने के दौरान डूब गए. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एक महिला और आठ वर्ष के एक बच्चे को सुरक्षित निकाल.
वहीं, तीन लोगों की मौत हो गयी. खबर मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दामोदर नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है.
कोलकाता के इकबालपुर का रहनेवाला एक परिवार डिशरगढ़ के पीर बाबा के मजार पर गया था. इस दौरान दामोदर नदी में ये परिवार सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान ये हादसा हो गया. इसमें एक ही परिवार के पांच लोग डूब गए. दो लोगो को तो बचा लिया गया लेकिन तीन लोग डूब गए.
- Advertisement -
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने हादसे के बाद उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया, लेकिन परिवार के दो ही लोग सुरक्षित निकाले जा सके. बाकी तीन लोगों में एक का शव बरामद किया जा चुका है. दो लोगों को ढूंढने के लिए दामोदर नदी में एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.