Bihar : वीर कुंवर सिंह विजय उत्सव में आरा पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, एक साथ लहराया 77900 तिरंगा, टूटा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड
आरा- बिहार में आज वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह मनाया जा रहा है. भोजपुर के जगदीशपुर में इसे लेकर पूरी तैयारी की गयी है. गृह मंत्री अमित शाह भी इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं. आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में भारत ने पाकिस्तान का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया।
पाकिस्तान ने एक साथ 57 हजार झंडे लहराने का रिकॉर्ड बनाया था, जिसे वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में एक साथ 77 हजार 900 झंडे लहरा कर भारत ने तोड़ दिया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने घोषणा की। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत बीजेपी के कई नेता भी मौजूद थे।
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा -“मैं अनेकों कार्यक्रम और रैलियों में गया हूँ, लेकिन राष्ट्रभक्ति का भान आज जो यहां दिख रहा है. मैं आज देखकर सच्च में निशब्द हूँ. ऐसा कार्यक्रम अपने जीवन में कभी नहीं देखा है.”

विज्ञापन
सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि वीर कुंवर सिंह ने अस्सी साल के उम्र में आजादी की लड़ाई लड़ी। वीर कुंवर सिंह ने अपना हाथ गंगा को समर्पित कर दिया। वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए हम इकट्ठा हुए हैं। शाह ने कहा कि आजादी के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम को विफल सिपाही विद्रोह बताया गया। वीर सावरकर ने इसे प्रथम स्वतंत्रता संग्राम कहा। भारत सरकार वीर कुंवर सिंह की स्मृति में भव्य स्मारक बनाएगी।
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह के दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा – इतिहास में बाबू कुंवर सिंह के साथ अन्याय किया और उनकी वीरता और योग्यता के अनुरूप में इतिहासकारों ने इतिहास में उनको स्थान नहीं दिया, लेकिन आज बिहार की जनता ने बाबू जी को श्रद्धांजलि देकर वीर कुंवर सिंह का नाम इतिहास में फिर से अमर करने का काम किया है.
इस दौरान भोजपुर के रास्ते में लगी है भयंकर जाम, कई नेता फंसे. जाम में फंसनेवालों में विधानसभा अध्यक्ष समेत कई सांसद, विधायक और मंत्री भी हैं. कायम नगर और धरहरा के बीच लगा है भीषण जाम. हजारों आम लोग भी भीड़ में फंसे.
Comments are closed.