UP: ज्ञानवापी मस्जिद में जुमे पर जुटी नमाजियों की भीड़, अलर्ट पर प्रशासन, लोगों से की जा रही लौटने की अपील
यूपी- ज्ञानवापी मस्जिद पर माहौल गर्म होता ही जा रहा है. आज सुप्रीम कोर्ट में इसपर सुनवाई होगी. दूसरी तरफ ज्ञानवापी मस्जिद में आज जुमे की नमाज भी हुई, जिसको लेकर वहां कड़े सुरक्षा इंतजाम किये गए. वहां भीड़ काफी बढ़ गई थी. प्रशासन भी अलर्ट पर रहा। प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद की इंतेजामिया कमेटी से जुमे के दिन शांतिपूर्वक नमाज अदा कराने में सहयोग की अपील की है। इसके साथ ही ज्ञानवापी परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
ज्ञानवापी प्रकरण में गुरुवार को कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद जिले में हाई अलर्ट है। जुमे की नमाज को लेकर कड़ी चौकसी बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि इंतेजामिया कमेटी की अपील पर नमाजी घर से ही वजू करके आए लेकिन उनकी संख्या काफी अधिक रही।

विज्ञापन
कल वाराणसी कमिश्नरेट के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पुलिस अधिकारियों ने शांति समितियों की बैठकों में शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की। साथ ही, कई क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने के लिए 24 घंटे के लिए पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। जिले भर में थानावार देर शाम तक शांति समिति की बैठकें चलती रहीं। इसमें धर्म गुरुओं, प्रबुद्ध जनों से क्षेत्र में सद्भाव कायम रखने के लिए अपील की गई। किसी के भ्रामक बात या अफवाह फैलाने या अशांति की आशंका पर तत्काल पुलिस को सूचित करने को कहा गया। लक्सा में भी व्यापारियों के साथ पुलिस अफसरों की बैठक हुई।
बता दें कि आज ज्ञानवापी पर सुप्रीम कोर्ट में आज तीन बजे सुनवाई होगी. यहां मुस्लिम पक्ष ने वाराणसी कोर्ट द्वारा सर्वे कराये जाने का विरोध करते हुए याचिका दायर की है. इसका हिंदू पक्ष ने विरोध किया है. मामले पर कल सुनवाई हुई थी जिसमें हिंदू पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा था. अब यह हलफनामा दायर हो चुका है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई टल गई है. अब इस मसले पर कोर्ट की गर्मियों की छुट्टी के बाद 6 जुलाई को सुनवाई होगी. हाईकोर्ट को यह तय करना है कि 31 साल पहले 1991 में दाखिल वाद की सुनवाई हो सकती है या नहीं. इस मामले में 16 मई को पिछली सुनवाई हुई थी. पिछली सुनवाई पर हिंदू पक्ष की बहस पूरी नहीं हो सकी थी. इसके पूरे होने के बाद मुस्लिम पक्षकार अपनी दलीलें पेश करेंगे.
Comments are closed.