The News Wall
साहस सच दिखाने की।

उन्नाव स्टेशन पर यात्रियों का हंगामा , स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़, पानी और खाने की व्यवस्था नहीं होने पर भड़के यात्री

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

बेंगलुरु से दरभंगा जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने उन्नाव स्टेशन पर जमकर हंगामा किया. गुस्साए यात्रियों ने ईंट-पत्थर चलकर स्टेशन मास्टर के कमरे के दरवाजे, शीशे तोड़ डाले. गुस्साई भीड़ देख रेलकर्मी जान बचाकर भागे, वहीं स्टेशन मास्टर को चोट आई है. स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी समेत भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. घंटों की यात्रा के बाद जब ट्रेन में न पानी का इंतजाम दिखा और न हीं भोजन की व्यवस्था तो यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और परेशान यात्रियों ने शनिवार को उन्नाव रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा कर दिया. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर तोड़फोड़ की. सैकड़ों की संख्या में यात्रियों ने स्टेशन पर उत्पात मचाया. उधर चंदौली विशाखापट्टनम से बिहार जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने खाने-पीने और लेटलतीफी को लेकर जमकर हंगामा किया और रेल ट्रैक जाम कर दिया. इस विरोध के चलते डीडीयू-वाराणसी-लखनऊ और दिल्ली हावड़ा रेल रूट बाधित हो गया, जिसकी वजह से स्पेशल ट्रेन राजधानी समेत आधा दर्जन श्रमिक ट्रेन जहां तहां फंस गईं. दरअसल लॉकडाउन में श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन विशाखापट्टनम से बिहार जा रही थी. लेकिन 72 घंटे बाद भी ट्रेन मंजिल तक नहीं पहुंच सकी. इस दौरान यात्रा कर रहे लोग भूख और प्यास से बिलबिला उठे. यात्रियों का आरोप है कि ट्रेन को बेवजह जहां-तहां रोक दिया जा रहा था. डीडीयू जंक्शन पर भी ट्रेन रात 11 बजे से खड़ी थी लेकिन न कोई पूछने वाला था और न ही बताने वाला. जिससे नाराज होकर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रेलवे ट्रैक जाम कर दिया और जमकर हंगामा किया. इस दौरान नीतीश सरकार और रेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी. श्रमिक स्पेशल ट्रेन के यात्रियों ने डीडीयू जंक्शन के आउटर पर रेल ट्रैक जाम कर दिया. इस दौरान 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन, एक स्पेशल राजधानी समेत आधा दर्जन ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गईं. हंगामे की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीम मौके पहुंची. लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया. जिसके ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया. मौके पर यात्रियों ने बताया कि टिकट के लिए भी ज्यादा किराया वसूला गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.