Russia-Ukraine War: यूक्रेन में भारत के एक और छात्र चंदन जिंदल की ब्रेन स्ट्रोक से मौत, पंजाब के बरनाला जिले का रहने वाला है छात्र
देश- यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है। खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों में लगातार हमले हो रहे हैं। यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए। आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया।
इस बीच यूक्रेन से दूसरे भारतीय की मौत की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदन जिंदल (22) विनिस्तिया की मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे। उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें विनिस्तिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें ICU में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी जान चली गई। उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। चंदन जिंदल पंजाब के बरनाला जिले के रहने वाले थे।

विज्ञापन
इससे पहले यूक्रेन पर रूस के हमले के छठवें दिन खार्किव शहर में एक भारतीय छात्र नवीन कुमार की मौत हो गई थी। अब नवीन के पिता शेखरप्पा ने PM मोदी और CM बोम्मई से अपने बेटे की बॉडी जल्द से जल्द देश लाने की मांग की है।
खबर है कि यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज शाम को पोलैंड में होगा। बातचीत से पहले जेलेंस्की ने कहा कि जब तक यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमला जारी रहेगा, तब तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है।
Comments are closed.