सीवान और गोपालगंज में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाला लुटेरा गोपालगंज से गिरफ्तार हुआ है. गिरफ्तार अपराधी का नाम बबलू प्रसाद है. यह सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना के तहत लकड़ी टोला माधोपुर गांव का रहने वाला है. कुख्यात लुटेरे को बिहार एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. आपराधिक मामलों में फरार चल रहे बबलू प्रसाद ने कुछ महीने पहले गोपालगंज में एक पेट्रोल पम्प पर लूट की घटना को दिया था. इसके बाद अपराधी बबलू को पकड़ने की जिम्मेवारी एसटीएफ को सौंपी गई. जिसमे एसटीएफ को सफलता मिली. बबलू ठाकुर को सिवान और गोपालगंज जिले की पुलिस काफी समय से तलाश रही थी. गिरफ्तार अपराधी बबलू के उपर दोनों ही जिलों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. लूट और आर्म्स एक्ट के तहत लकड़ी नवीगंज थाना में तीन और सिंधवलिया थाना में तीन केस दर्ज हैं. पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है.
Comments are closed.