बिहार:पटना में पुलिस संरक्षण में महफूज़ हैं शराब माफिया, ऑडियो वायरल
राजधानी पटना में तेजी से एक ऑडियो वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह ऑडियो शराब माफिया और थााना के एक स्टाफ के बीच की बातचीत का है. यह स्टाफ नौबतपुर थाना के बताये जाते हैं और इनका नाम रुस्तम खान बताया जा रहा है. औडियो में जो बात की जा रही है वो इस प्रकार है- स्टाफ- माल खूब बिक रहा है न ?
माफिया- नहीं सर, दारू कहाँ बिक रहा है,
स्टाफ- सुने हैं कि चल रहा है
माफिया – नहीं सर, हमलोग का औकात ही क्या है , जेब में 10 लाख आता तो एक लाख आपको भी दे देते. सच कह रहे हैं सर, जितना आप नौकरी करके नहीं कमाएंगे उतना हम एक साल में आपको दे देते. अच्छा सर, फोन पर क्या बात करें। मिलेंगे तो बात करेंगे।
बात में शराब माफिया पुलिस को हिस्सा देने की बात स्पष्ट कह रहा है. बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. बिहार के मुखिया नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर कई बार सख्त रुख अपना चुके हैं. नीतीश कुमार ने स्पस्ट कर दिया कर दिया था कि जिस भी क्षेत्र में शराब बिक्री होगी वहां के थानेदार नप जायेंगे। पर ऑडियो की बातचीत से ऐसा लगता है कि शराब का धंधा कानून के संरक्षण में ही फलफूल रहा है. वायरल ऑडियो की बात करें तो यहां यह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार के फरमान का खौफ न तो पुलिस को है और न ही शराब माफिया को। बहरहाल इस काले धंधे में और कितने लोग संग्लिप्त है यह तो वरीय अधिकारी की जाँच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा लेकिन जिस तरह से शराब के मामले सामने आते रहे हैं इंकार नहीं किया जा सकता कि यह धंधा पुलिस के मिलीभगत से ही चल रहा है.
Comments are closed.