पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखा है. पत्र के माध्यम से उन्होंने राज्य के औद्योगिक प्रतिष्ठानों को शुरू कराये जाने की मांग की है. सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रतिष्ठान बंद होने से मंदी की स्थिति तो है ही , वहां कार्यरत मजदूरों की हालत भी दयनीय हो गयी है. रघुवर दास ने राज्य के वैसे स्थान जो ग्रीन जोन में है, औद्योगिक प्रतिष्ठान खोले जाने की मांग की है. उन्होंने कहा की असंक्रमित क्षेत्र में आवश्यक सावधानी के साथ औद्योगिक प्रतिष्ठान शुरू करने की दिशा में पहल होनी चाहिए. रघुवर दास ने सीएम हेमंत सोरेन से मजदूरों की स्थिति को देखते हुए जल्द निर्णय लेने की मांग की है. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील ,लफार्ज सीमेंट, टिमकेन, एचइसी जैसी औद्योगिक प्रतिष्ठानों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि इन औद्योगिक प्रतिष्ठानों में बड़ी मात्रा में ठेका मजदूर काम कर रहे थे जो अब बेरोजगार हो गए हैं और उनकी माली हालत बेहद ख़राब हो गयी है. मंदी और बेरोजगारी को देखते हुए पूर्व सीएम ने औद्योगिक प्रतिष्ठानों को जल्द शुरू किये जाने की मांग की है. वही कोरोना को रोकने की दिशा में किये जा रहे प्रयास के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य सरकार की सराहना भी की है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने पर पूर्व सीएम ने संतोष जताया है.
Comments are closed.