रांची- राजधानी समेत पूरे राज्य में मौसम ने करवट ली है। राजधानी में मंगलवार की देर शाम हुई प्री-मानसून बारिश ने गर्मी से थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन दिनों तक स्थानीय कारणों से कई जिलों में भी बारिश होगी। इसी बीच राज्य में मॉनसून की भी एंट्री होगी।

विज्ञापन
वहीं प्रदेश में मानसून के साहिबगंज के रास्ते प्रवेश करने का अनुमान लगाया गया है साथ ही 16 और 17 जून को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश का भी अनुमान है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान राज्य में कहीं-कहीं गर्जन और वज्रपात के साथ तेज हवा चल सकती है। हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. 16 जून को राज्य के दक्षिणी व मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश की उम्मीद है।
वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। उनमें रांची, गुमला, गढ़वा, बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, पाकुड़, लातेहार, रामगढ़, दुमका, हजारीबाग, देवघर, गिरिडीह, जामताड़ा, लातेहार, लोहरदगा में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही जिले के कुछ इलाकों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
Comments are closed.