रांची- राजस्थान के उदयपुर में हुई टेलर कन्हैया लाल की हत्या के बाद रांची में भी बुधवार की रात असर देखने को मिला. असामाजिक तत्व के लोगों ने रांची के कोतवाली थाना इलाके के महावीर चौक में भी सांप्रदायिक माहौल खराब करने का प्रयास किया.

विज्ञापन
देखते ही देखते दोनों समुदाय की ओर से काफी संख्या में लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गया. हालांकि एन वक्त पर कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाली जिसकी वजह से बड़ी घटना टल गई. दोनों समुदाय के लोगों को थाना बुलाया गया जिसके बाद मामले में लिखित शिकायत की गई.
पुलिस ने दोनों पक्ष की ओर से दिए गए लिखित शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर ली है. एक समुदाय का कहना था कि उदयपुर की घटना को लेकर साला-जीजा आपस में मजाक करते हुए आपस में चिढ़ाया करते थे. वहीं दूसरे समुदाय के युवक का कहना था कि उदयपुर की घटना का वीडियो दिखाते हुए उसे कमजोर साबित करने का प्रयास करते हुए एक मैसेज देना चाहता था कि जिस समुदाय से उसका तालुकात है वह कभी भी कुछ कर सकता है. इसी घटना के बाद माहौल खराब हुआ और आपस में मारपीट शुरू हो गई. फिलहाल पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
Comments are closed.