Ranchi: रिम्स के पेइंग वार्ड में जेल मैन्युअल की उड़ रहीं धज्जियां, पाबंदी के बावजूद फोन लेकर लालू से मिल रहे हैं लोग
रांची- चारा घोटाले के मामले में सजा होने के बाद लालू प्रसाद RIMS के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं। उनकी सुरक्षा में मजिस्ट्रेट और पुलिस के जवान तैनात हैं। बिना इजाजत किसी की भी लालू के वार्ड में एंट्री नहीं है। फोन ले जाने पर पूरी तरह से रोक है। फिर भी राजद के पूर्व महासचिव इरफान अंसारी फोन लेकर लालू से बेधड़क मिल रहे हैं। इरफ़ान शनिवार को लालू के कमरे के बाहर कैमरे में कैद हो गए।
बता दें कि ये वही इरफ़ान है जो लालू यादव के तब सेवादार हुआ करते थे जब लालू RIMS के कैली बंगले में थे। आरोप यह भी लगा था कि लालू प्रसाद ने 24 नवंबर 2020 को बिहार के पीरपैंती से भाजपा विधायक ललन पासवान को इरफान के ही मोबाइल से फोन किया था। सरकार गिराने के लिए विधायक को मंत्री बनाने का प्रलोभन दिया था। बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद वह मोबाइल बंद हो गया था। इरफान का भी कोई पता नहीं था। अब लालू के दोबारा RIMS आने के बाद इरफान फिर से दिखने लगे हैं।

विज्ञापन
वहीं, लालू की सुरक्षा में तैनात पहली पाली के मजिस्ट्रेट विकास कुमार पांडेय ने इस संबंध में कहा कि मैं इरफान को नहीं जानता। अगर इरफान लालू से मिल रहा है तो इसकी जांच कराई जाएगी। इस संबंध में जेल अधीक्षक हामिद अख्तर ने कहा-लालू प्रसाद की अनुशंसा पर उनकी सेवा के लिए दो सेवादार तैनात किए गए हैं। वे हैं-लक्ष्मण यादव और असगर। अगर कोई तीसरा व्यक्ति लालू प्रसाद से मिल रहा है और मोबाइल लेकर पेइंग वार्ड में पहुंच रहा है तो यह जेल मैन्युअल का उल्लंघन है। क्योंकि इरफान अंसारी नाम का कोई व्यक्ति लालू का सेवादार नहीं है।
Comments are closed.