रांची- दुमका में पेट्रोल कांड में बुरी तरह से झुलसी युवती को रांची के रिम्स में शुक्रवार को भर्ती कराया गया. यहां उसकी मौत हो गई. इससे पहले दुमका के डॉक्टर्स की एक पूरी टीम बुरी तरह झुलसी युवती को लेकर एंबुलेंस से रांची पहुंची. इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया था.
ये है पूरा मामला-
मारुति कुमारी और राजेश राउत में 2019 से दोस्ती थी. इसी वर्ष 2022 के फरवरी में राजेश राउत की शादी हो गई. उसके बाद मारुति के घर वाले भी उसकी शादी के लिए वर की तलाशने लगे. लेकिन राजेश राउत का कहना था कि वे मारूति से ही शादी करेगा और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह जला कर मार देगा. इसी क्रम में गुरुवार रात आरोपी ने वारदात को अंजाम दे दिया. आरोप है कि राजेश मारुति के घर में दरवाजा तोड़कर प्रवेश कर गया और उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. युवती को पेट्रोल से जलाने का आरोपी राजेश राउत रामगढ़ थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव का रहने वाला है.

विज्ञापन
बता दें कि दुमका में डेढ़ महीने में यह ऐसी दूसरी घटना है. कुछ इसी तरह 23 अगस्त को शाहरुख नाम के युवक ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर 16 साल की लड़की को जला दिया था. शाहरुख ने नाबालिग को उस वक्त जलाया था जब वह घर में सो रही थी. इसके बाद उसे गंभीर हालत में रांची के रिम्स लाया गया झा जहां उसकी मौत हो गई थी.
Comments are closed.