Ranchi: रांची के अशोक नगर सहित बिहार-झारखंड में कई जगहों पर ईडी की रेड, कई कंस्ट्रक्शन कंपनी निशाने पर
रांची- साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से मिले इनपुट के बाद आज सुबह से ईडी बड़ी कार्रावाई में जुट गई है. झारखंड व बिहार के विभिन्न स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है. रांची में भगवती कंस्ट्रक्शन के अनिल झा के करीब छह ठिकानों पर छापेमारी चल रही है. भगवती कंस्ट्रक्शन के अशोकनगर स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने दबिश दी है.
माना जा रहा है कि अनिल झा के भगवती कंस्ट्रक्शन और पूजा सिंघल के बीच संबंध की जानकारी ईडी को मिली है. रांची में विशाल चौधरी के ठिकानों पर भी रेड चल रही है. विशाल चौधरी के अशोक नगर गेट नंबर छह स्थित आवास पर ईडी की टीम जमी हुई है. चौधरी कौशल विकास से जुड़े बताए जा रहे हैं. चौधरी राज्य के एक वरिष्ठतम अधिकारी जो फिलहाल सत्ता के काफी करीब हैं, उनके करीबी बताए जा रहे हैं. चौधरी के आवास पर ईडी के वरिष्ठ अधिकारी लगातार पहुंच रहे हैं.
रांची में नामकुम के रामपुर में भी ईडी की छापेमारी चल रही है. इधर, मिल रही सूचना के अनुसार बिहार के पटना व मुजफ्फपुर में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही है. मालूम हो कि ईडी आइएएस पूजा सिंघल के ठिकानों पर दबिश देने के बाद से लगातार कई लोगों से पूछताछ कर रही है. इनमें अभी तक सबसे अहम साहेबगंज के डीएमओ विभूति कुमार से पूछताछ को अहम माना जा रहा है.

विज्ञापन
कल ईडी ने विभूति कुमार व पूजा सिंघल से एक साथ पूछताछ की थी. इसी पूछताछ के दौरान मिले इनपुट के आधार पर आज छापेमारी हो रही है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई नए नामों का खुलासा हुआ है. जाहिर है ईडी ऐसे लोगों के रिकार्ड को भी खंगालने में जुटी है.
भाजपा सांसद डा निशिकांत दूबे ने भी ईडी की छापेमारी को लेकर ट्वीट किया है. ईडी की छापेमारी अनिल झा के यहां भी चल रही है. अनिल झा पर रुपये पहुंचाने का आरोप है. सूचना है कि अनिल झा के भाई और दुर्गा डेवलपर्स के मालिक दुर्गा झा के अरगोड़ा चौक स्थित कार्यालयों और घरों में भी छापेमारी चल रही है.
वही आईएएस के करीबी विशाल चौधरी के विनायका ग्रुप पर छापेमारी चल रही है. विशाल चौधरी पर अवैध कमाई का निवेश करने का आरोप है. पुंदाग स्थित निशित केशरी के कई ठिकाने पर ईडी की छापेमारी चल रही है. ओक फोरेस्ट कंपनी में निशित केशरी का स्वामित्व है.
Comments are closed.