रांची- NIAचतरा के पिपरवार में कोयला कारोबारी के ठिकाने पर शुक्रवार सुबह से रेड कर रही है. जानकारी के अनुसार पिपरवार में कारोबारी बबलू सागर मुंडा, महेद्र मुंडा सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर एनआइए रेड कर रही है. टेरर फंडिंग मामले में एनआइए की टीम दस्तावेज खंगाल रही है. बबलू सागर मुंडा पर 200 करोड़ रुपये रखने का आरोप है. यह रुपया कोल परियोजना से जुड़ कर कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर लेवी के रूप में वसूली गयी थी. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

विज्ञापन
Comments are closed.