Ranchi: चतरा एसिड अटैक पीड़ित से मंत्री बन्ना गुप्ता ने की मुलाक़ात, रिम्स को बेहतर इलाज का दिया निर्देश
रांची- स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज रिम्स (रांची) में चतरा एसिड अटैक मामले में पीड़ित बालिका से मुलाक़ात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार और परिजनों से घटना की जानकारी ली. रिम्स को बेहतर इलाज का निर्देश दिया. रिम्स सुपरिटेंडेंट डॉ हिरेन बिरुवा को निर्देश दिया कि पीड़ित के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाये. साथ ही कहा कि दवाई तक की व्यवस्था रिम्स प्रबंधन करे.
इसके अलावा मंत्री ने रिम्स सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया. मेडिकल बोर्ड में रिम्स सुपरिटेंडेंट के अलावा सर्जरी विभाग के HOD, Eye (आंख) विभाग के HOD के अलावे Burn विभाग के HOD भी शामिल रहेंगे. साथ ही बोर्ड को निर्देश दिया कि हर 12 घंटे में मेडिकल बुलेटिन जारी करें.

विज्ञापन
मंत्री ने रांची डीसी से फोन पर बात की. कहा कि अगर जरूरत पड़े तो एयरलिफ्ट की व्यवस्था भी पीड़िता के लिए हो. पीड़िता को एयरलिफ्ट कर ले जाने की व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की तैयारी रहे.
Comments are closed.