रांची- झारखंड के सरकारी कार्यालयों में 18 व 19 मार्च को होली की छुट्टी रहेगी. कार्मिक विभाग ने होली की सार्वजनिक अवकाश को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है. दो दिनों तक राज्य के सभी सरकारी कार्यालय और बैंक व केंद्रीय प्रतिष्ठान इत्यादि में अवकाश रहेगा. जारी अधिसूचना में बताया गया है कि 18 मार्च को एनआईटी एक्ट के तहत छुट्टी घोषित है. वहीं विभिन्न माध्यमों से मिली जानकारी के अनुसार 18 मार्च को भी होली मनाई जाएगी. लिहाजा 18 मार्च के साथ 19 मार्च को होली की छुट्टी घोषित की गयी है.

विज्ञापन
Comments are closed.