रांची- लालू यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है. बताया जा रहा है कि लालू यादव को दिल्ली AIIMS ने एडमिट करने से इंकार कर दिया है. रात भर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद आज सुबह तड़के ही लालू यादव को दिल्ली AIIMS से छुट्टी दे दी गयी. खबर है कि आज दोपहर बाद लालू यादव रांची लौट सकते हैं. दरअसल, जिस कठिनाई को आधार बनाकर लालू यादव को रांची से दिल्ली भेजा गया था, वह AIIMS के डाक्टरों ने नहीं पाया. ऐसे में जो बात छनकर आ रही है उसके अनुसार आज सुबह 4 बजे उन्हें वापस रिम्स, रांची लौटने के लिए कहा गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लालू प्रसाद यादव को आज दोपहर 3:00 बजे चार्टर्ड फ्लाइट से वापस रांची लाया जाएगा. मंगलवार रात लालू यादव किडनी की स्थिति बिगड़ने के बाद एयर एम्बुलेंस से दिल्ली गए थे. रात भर इमरजेंसी में उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया था. लालू प्रसाद का क्रिएटिनिन लेवल 4.1 से बढ़कर 4.6 हो गया है.

विज्ञापन
चारा घोटाले में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट की वजह से उन्हें रांची स्थित रिम्स से एम्स नई दिल्ली शिफ्ट किया गया था. मेडिकल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ विद्यापति ने बताया था कि लालू प्रसाद यादव की किडनी के फंक्शन में लगातार गिरावट आ रही है. मंगलवार को हुई जांच में उनकी क्रिएटनिन लेवल 4.6 पाया गया है. यह एक खतरनाक संकेत है, इसलिए उन्हें तत्काल हायर मेडिकल सेंटर ले जाये जाने की जरूरत है. लेकिन अब दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने रिपोर्ट देखने के बाद लालू को वापस रांची लौटने की सलाह दी है.
बता दें कि महीने 21 फरवरी को सीबीआइ की स्पेशल कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी के मामले में पांच साल जेल की सजा सुनाने के साथ 60 लाख रुपये जुमार्ना भरने को कहा था. स्वास्थ्य खराब होने के कारण जेल प्रशासन ने उन्हें रांची रिम्स में भर्ती कराया था.
Comments are closed.