Ranchi: अवैध खनन मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, सीएम हेमंत के करीबी प्रेम प्रकाश के दफ्तर समेत 17 ठिकानों पर रेड जारी
रांची- राजधानी में ED की बड़ी कार्रवाई हो रही है. जानकारी के मुताबिक, अवैध खनन से जुड़े मामले पर ई़डी की टीम दल-बल के साथ राजधानी रांची में 11 समेत राज्य के करीब 17 लोकेशन पर छापेमारी कर रही है. राजधानी के हरमू में ईडी की टीम पहुंची है जहां सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल रखा है. यहां, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी प्रेम प्रकाश उर्फ पीपी के पहले वाली ऑफिस में ईडी की टीम फिर से छापेमारी कर रही है. ईडी की टीम भारी संख्या में सीआरपीएफ जवान के साथ प्रेम प्रकाश के पहले वाली दफ्तर में पहुंचकर कागजात को खंगाल रहे हैं.
बता दें कि ईडी की टीम इसके पहले 25 मई को प्रेम प्रकाश के घर में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान ईडी को प्रेम प्रकाश के घर से कंबोडिया का कछुआ बरामद हुआ था. अधिकारियों ने इस दुर्लभ प्रजाति के कछुए को वन विभाग को सौंप दिया था. फिलहाल आगे की कार्रवाई जारी है. इडी ने 25 मई को प्रेम प्रकाश के रांची और बिहार में पांच ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की थी. जिन ठिकाने पर ईडी ने छापेमारी की, उनमें तीन ठिकाने रांची और दो बिहार में थे. इस कार्रवाई के दायरे में रांची के अरगोड़ा चौक स्थित वसुंधरा अपार्टमेंट का फ्लैट नंबर-802, अशोक नगर के फिरालयाल नेक्स्ट के सामने ऑफिस और हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित घर भी शामिल थे.

विज्ञापन
इसके अलावा बिहार के सासाराम और उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित ठिकाने पर भी ईडी ने छापेमारी की थी. प्रेम प्रकाश को झारखंड के सत्ता के गलियारे में पीपी के नाम से जाने जाते है. कहा जाता है कि सरकार की तरफ से होने वाले हर ट्रांसफर पोस्टिंग में उनकी बातों को अहमियत दी जाती है. शायद ही किसी ट्रांसफर पोस्टिंग में प्रेम प्रकाश की बातों को अनसुना किया जाए. वहीं, कोयले के कारोबार में भी प्रेम प्रकाश का सिक्का चलता है. सरकार कोई भी हो, प्रेम प्रकाश की पैठ हर समय सत्ता के गलियारे रहती है.
Comments are closed.