The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Ranchi: चारा घोटाले के दोषी लालू यादव को अब 21 फ़रवरी को सुनाई जायगी सजा, इससे पहले चारा घोटाले के 4 अन्य मामलों में भी मिल चुकी है सजा

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

रांची- देश के बहुचर्चित चारा घोटाले के सबसे बड़े केस में मंगलवार को फैसला आ गया। CBI की विशेष अदालत ने लालू यादव सहित 75 आरोपियों को दोषी करार दिया है। वहीं, 24 लोगों को बरी कर दिया गया है। पहले यह जानकारी मिल रही थी कि सजा का ऐलान 15 फ़रवरी को कर दिया जायेगा. लेकिन अब बताया जा रहा है कि 21 फरवरी को सजा का ऐलान होगा।

जैसे ही RJD सुप्रीमो के दोषी करार देने की सूचना बाहर आई पटना से लेकर रांची तक उनके समर्थकों में मायूसी छा गई। कोर्ट परिसर RJD नेताओं से पटा है। पुलिस का पहरा सख्त कर दिया गया है। लालू यादव को अगर तीन साल से ज्यादा की सजा मिलती है तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

बता दें कि सीबीआई की अदालत ने लालू समेत मामले से जुड़े 99 अभियुक्तों सशरीर अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था. अभियुक्तों में दस महिलाएं भी शामिल हैं. डोरंडा कोषागार से हुई अवैध न‍िकासी के मामले में शुरू में कुल 170 आरोप‍ित थे, इनमें 55 आरोप‍ितों की मौत हो चुकी है. फिलहाल ट्रायल में 99 लोग शामिल हैं. इनमें को 24 को बरी कर दिया गया है. साक्ष्य व गवाह के अभाव में इन्हें बरी करार दिया गया है. बरी लोगों में दीनानाथ सहाय, एनुल हक, राजेंद्र पांडेय, साकेत शामिल हैं.

बता दें कि लालू प्रसाद यादव के मुख्यमंत्री रहते 1990 से 95 के बीच बिहार के सरकारी खजाने के पशु चारा के नाम पर 950 करोड़ की अवैध निकासी हुई थी। इसका खुलासा 1996 में हुआ और जांच बढ़ने के साथ लालू प्रसाद पर आंच आ गयी। झारखंड में चारा घोटाले के कुल पांच मुकदमों में लालू प्रसाद यादव अभियुक्त बनाये गये। इनमें से चार मामलों में कोर्ट का फैसला आ चुका है। इन सभी मामलों में अदालत ने उन्हें दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।

चारा घोटाले के सबसे बड़े और पांचवें मामले में आज फैसला आने वाला है। यह केस रांची के डोरंडा कोषागार से 139 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। इस मामले में शुरूआत में कुल 170 लोग आरोपी थे जिनमें से 55 आरोपियों की अबतक मौत हो चुकी है। जबकि सात आरोपी इस कांड के सरकारी गवाह बन गए। इस कांड के 6 आरोपी अभी भी कानून की पकड़ से बाहर हैं। आज मामले के 99 आरोपियों पर सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.