The News Wall
साहस सच दिखाने की।

राजेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए लाया गया बोकारो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन भी पहुंचे

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

राजेन्द्र सिंह का पार्थिव शरीर बोकारो के बेरमो स्थित उनके आवास पर लाया गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन भी आवास पर पहुंचे हैं.श्रद्धांजलि देने वालों में राज्य के मुख्यमंत्री के अलावा कई मंत्री, पूर्व मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक के अलावा इंटक, आरसीएमएस,कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, असंगठित इंटक, टाटा वर्कर्स यूनियन से जुडे पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए.झारखंड के हर जिला के अलावा बिहार, उत्तरप्रदेश से भी कई लोग आये. सभी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बारी-बारी से अंतिम दर्शन कर रहे है. इतनी भीड होने के बावजूद लॉक डाउन के नियमों का पूरी तरह से पालन किया गया है . सामाजिक दूरी के अलावा सभी लोगों ने मास्क पहन रखे थे. राजेंद्र सिंह के बडे पुत्र कुमार जयमंगल ने भी शव आने से पहले ही सभी से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील की थी. अंतिम दर्शन के लिए आज अहले सुबह से दोपहर तक काफी लंबी कतार लगी हुई थी. कई लोगों ने चिलचिलाती धूप व इतनी गरमी के बावजूद घंटो लाइन में लगकर कांग्रेस नेता राजेंद्र बाबू का अंतिम दर्शन किया. हजारों की संख्या में पहुंचे महिला और पुरुषों की आंखे नम थी. बता दें कि राजेंद्र प्रसाद सिंह ने गत रविवार को गुरुग्राम के एक अस्पताल में अंतिम सांसें लीं. 2 मई को तबीयत ज्यादा खराब के बाद उन्हें रांची से एयर एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था. फेफड़े में फंगल इन्फेक्शन की शिकायत के बाद वे रांची में अस्पताल में एडमिट हुए थे. पिछली हेमंत सोरेन सरकार में राजेंद्र प्रसाद सिंह राज्य के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री और ऊर्जा मंत्री रहे. हालांकि इसके बाद उन्हें चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन पिछले साल नवंबर-दिसंबर में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में एक बार फिर राजेंद्र सिंह ने कांग्रेस के टिकट पर बेरमो विधानसभा सीट से जीत हासिल की. वे छठी बार बेरमो विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.