पटना- उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे और पूर्णिया की रैली को कामेडी शो बताया है। कहा कि वे कहीं से केन्द्रीय गृहमंत्री नहीं लग रहे थे। उनमें सामान्य नेता जैसी भी बात नहीं थी। बिहार में अपराध की बात करते हैं, लेकिन एनसीआरबी के आंकड़े देख लें। सर्वाधिक अपराध तो दिल्ली में है, जहां वे रहते हैं और जो उनके नियंत्रण में है। आज जंगलराज की बात करने लगे हैं, 8 साल में इसकी याद क्यों नहीं आई? सब जानते हैं कि वे यहां का माहौल बिगाड़ने आए हैं। लेकिन, उनका मंसूबा कभी सफल नहीं हो सकेगा। बिहार की जनता उनके इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगी।
तेजस्वी यादव ने केन्द्र सरकार पर बिहार की हकमारी का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्रीय योजना की राशि में कटौती की जा रही है। यही नहीं, बिहार में राजनीतिक बदलाव के बाद बिहार का पैसा रोका जा रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का भी आरोप लगाया और कहा कि वह विकास में राजनीति कर रही है।

विज्ञापन
गौरतलब है कि अमित शाह ने पूर्णिया की जनसभा में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लालू-नीतीश का जनता सूपड़ा साफ कर देगी। इसके साथ ही शाह ने दावा किया कि 2025 के विधानसभा चुनाव में बिहार में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने जा रही है। 2024 का चुनाव आने दो लालू-नीतीश की जोड़ी को जनता साफ कर देगी। 2025 में बीजेपी यहां सरकार बनाएगी।
Purnia: नीतीश और लालू से आपको डरने की जरूरत नहीं..मोदी सरकार साथ है- अमित शाह
Comments are closed.