Patna: अग्निपथ योजना की भाजपा ने की वकालत, JDU ने कहा- अग्निपथ पर पुनर्विचार करे मोदी सरकार, मांझी बोले- स्कीम वापस ले मोदी सरकार
पटना- नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार को बिहार में युवा प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल मचाया। राज्य के अलग-अलग जिलों में युवाओं ने सड़कों पर उतरकर ट्रैफिक जाम, आगजनी और तोड़फोड़ मचाई। साथ ही ट्रेनों के परिचालन को भी ठप कर दिया। इसी बीच बिहार के कई नेता मोदी सरकार की इस अग्निवीर योजना पर सवाल उठाते हुए नजर आए। इसी क्रम में जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी अग्निपथ को लेकर ट्वीट किया है। ललन सिंह ने ट्वीट में इस स्कीम को लेकर मोदी सरकार को पुनर्विचार करने के लिए कहा है। साथ ही इस स्कीम को युवाओं के लिए खतरनाक बताया है।
जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा ‘अग्निपथ योजना के निर्णय से बिहार सहित देशभर के नौजवानों, युवाओं एवं छात्रों के मन में असंतोष, निराशा व अंधकारमय भविष्य (बेरोजगारी) का डर स्पष्ट दिखने लगा है। केंद्र सरकार को अग्निवीर योजना पर अविलंब पुनर्विचार करना चाहिए क्योंकि यह निर्णय देश की रक्षा व सुरक्षा से भी जुड़ा है।’

विज्ञापन
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और हम प्रमुख जीतनराम मांझी ने इस मामले में मोदी सरकार से अग्निपथ स्कीम को अविलंब वापस लेने की मांग की है। जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर कहा कि अग्निपथ स्कीम राष्ट्रहित एवं युवा हित के लिए खतरनाक कदम है जिसे अविलंब वापिस लेना होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह है कि अविलंब अग्निपथ स्कीम को खत्म कर पुरानी सेना भर्ती योजना को शुरू करने की घोषणा करें।
दूसरी ओर बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि अग्निपथ स्कीम केंद्र सरकार की एक बड़ी योजना है। उन्होंने कहा कि इस योजना को नौजवान ठीक से समझ नहीं पाए हैं, इसलिए कहीं गलतफहमी हो गई है। वहीं नीतीश सरकार में मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह योजना नौजवानों के लिए एक मौका है। इस योजना के तहत चार साल तो नौकरी मिलेगी, उसके बाद भी कई विकल्प खुले रहेंगे।
Comments are closed.