The News Wall
साहस सच दिखाने की।

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के बीच लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा जारी, अमित शाह ने 31 मई से पहले राज्यों से मांगे थे सुझाव

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

31 मई को लॉकडाउन -4 समाप्त होने वाला है. आगे की रणनीति के लिए मंथन जारी है. गुरुवार को गृहमन्त्री अमित शाह ने सभी प्रदेशों के सीएम से बात की और सुझाव मांगे। शुक्रवार को पीएम मोदी के साथ अमित शाह की बैठक चल रही है. दरअसल, लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई की आधी रात समाप्त होना है. ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार शाम सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को फोन कर लॉकडाउन के भविष्य के बारे में उनकी राय मांगी. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने जानना चाहा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाए या नहीं. देश में इस वक़्त लॉकडाउन का चौथा चरण है. चौथे चरण में कोराना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 65 हजार 381 हो गई है। मरीजों के मामले में भारत दुनिया में 9वें नंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका पहले स्थान पर है। एशिया में सबसे ज्यादा संक्रमित भारत में हैं। गुरुवार को महाराष्ट्र में 2598, तमिलनाडु में 827, गुजरात में 367, प. बंगाल में 344, राजस्थान में 251, मध्यप्रदेश में 192, उत्तरप्रदेश में 179, हरियाणा 123, आंध्रप्रदेश में 128, कर्नाटक और जम्मू-कश्मीर में 115-115 और बिहार में 149 मरीज मिले।इनमें से 86 हजार 110 का इलाज चल रहा है। 67 हजार 692 ठीक हो चुके हैं और 4531 की मौत हो चुकी है। हालाँकि देश के कई राज्यों ने लॉकडाउन में कुछ शर्तों के साथ छूट दे रखी है. श्रमिक स्पेशल ट्रेने भी चलाई जा रही है. कुछ फ्लाइट्स को भी उड़ने भरने की अनुमति दी गयी है. 2 जून से 200 और चलने की बात रेल मंत्री ने की है. वहीँ राज्यों ने भी कुछ उद्योगों को सशर्त छूट दी हैबावजूद इसके कोरोना काल में देश और देशवासी भयंकर परेशानियों का सामना कर रहे है. भूखमरी , बेरोजगारी,पलायन ये कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिनपर राज्य और केंद्र की सरकारों को बहुत ही अहम् फैसला लेना होगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.