Patna: झारखंड से रेलवे कर्मचारियों को ले जा रहा ट्रक पटना में दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल
पटना- राजधानी के पटना सिटी इलाके के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित होरिल बीघा से रेलवे कर्मचारियों को लेकर आ रहा ट्रक गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक रेलवे कर्मचारी की मौत की सूचना है. वहीं 12 से अधिक घायल है.
जानकारी के अनुसार एक ट्रक जिस पर रेलवे ट्रैक का ट्रॉली लदा हुआ था और उस ट्रक पर रेलवे के करीब 12 कर्मचारी सवार थे कि अचानक जैसे ही ट्रक होरिल बीघा के पास पहुंचा वैसे ही ट्रक असंतुलित हो गया और सड़क के नीचे 20 फीट गहरे गड्ढे तालाब वाले पानी में जाकर गिर गया. हालांकि इस दुर्घटना में रेलवे के एक स्टाफ की दबने से मौत हो गई है. वहीं कई अन्य कर्मचारी बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भेजा गया है.

विज्ञापन
पुलिस ने बताया कि ट्रक झारखंड से आ रही थी. उक्त ट्रक में रेलवे ट्रैक पर चलने वाला जो ट्रॉली होता है. वह लदा हुआ था और इस रास्ते होते हुए समस्तीपुर जाना था, लेकिन यह ट्रक शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के होरिल बीघा के पास ही दुर्घटना का शिकार हो गया.
Comments are closed.