बेगूसराय- बेगूसराय गोलीकांड को लेकर बीजेपी इन दिनों लगातार सरकार पर हमलावर है। बीजेपी के नेता आए दिन नीतीश सरकार को घेरने का काम कर रही है। बीजेपी नेताओं के बयान पर जीतनराम मांझी ने पलटवार किया है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि सरकार को बदलने के लिए बीजेपी के पास राष्ट्रपति शासन ही विकल्प बचा है। बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश हो रही है। मांझी ने बेगूसराय की घटना को बीजेपी की राजनीतिक साजिश करार दिया है।
जीतनराम मांझी ने कहा कि कोई सच्चाई को छिपाता है कोई सच्चाई को सामने रखकर उसमें सुधार करने का प्रयास करता है। कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने जो कुछ कहा हम उनकी बातों से सहमत है। कृषि विभाग जब बीजेपी के हाथ में थी तब काफी गड़बड़ियां हुई। किसानों को सरकार से मिलने वाला लाभ भी इन लोगों ने रोके रखा। इससे उबकर मंत्री सुधाकर सिंह ने उक्त बातें कही।

विज्ञापन
जीतनराम मांझी ने बेगूसराय गोलीकांड मामले पर कहा कि राष्ट्रपति शासन लगाने की साजिश रची जा रही है। सरकार बदलने के लिए राष्ट्रपति शासन ही बीजेपी के पास विकल्प बचा है। बेगूसराय की घटना बीजेपी की राजनीतिक साजिश है। जीतनराम मांझी ने कहा कि एक महीने पहले जब बीजेपी साथ में थी तब सब कुछ ठीक था लेकिन जब नीतीश कुमार अलग हो गये है तो आज खराब हो गया। बीजेपी के समय सारी गड़बड़ियां हो रही थी जिसे देखते हुए नीतीश कुमार ने पाला बदला। जो बीजेपी बर्दास्त नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि बेगूसराय मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। वे जल्द सलाखों के पीछे होंगे। नीतीश कुमार ना तो किसी को बचाते हैं और ना ही फंसाते हैं। इसी तरह बेगूसराय गोलीकांड मामले के दोषियों को भी छोड़ा नहीं जाएगा।
Comments are closed.