CM नीतीश के दरबार में फूट-फूटकर रो पड़ा लाचार पिता, कहा- मेरी बेटी को ससुरालवालों ने मार दिया, इंसाफ दिलाईये
पटना- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में आज एक लाचार पिता ने रोते हुए अपना दर्द बयां किया. उसने सीएम के सामने कहा कि सर हमारी बेटी को उसके ससुरालवालों ने मार दिया. गरीब आदमी की को इज्जत नहीं है. कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है. मेरी बेटी की 11 महीने पहले हत्या कर दी गई थी. एफआईआर भी हुआ लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

विज्ञापन
लाचार पिता सीएम के दरबार में अपनी पीड़ा ज्यादा नहीं कह पाया. पिता पूरे समय सीएम नीतीश के सामने रोता रहा. सीएम नीतीश कुमार ने फरियादी की पूरी बात सुनने के बाद मामला अनुसूचित जाति के पास भेज दिया और निर्देश दिया कि पूरे मामले को तुरंत देखिए.
गौरतलब है कि बिहार के मुख्यमंत्री सचिवालय परिसर में आयोजित जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार ने 173 लोगों की समस्याओं को सुना था. उन्होंने संबंधित विभागों को समाधान के लिए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए. जून महीने के पहले जनता दरबार में सामान्य प्रशासन विभाग, गृह विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग, निगरानी विभाग, खान एवं भू-तत्व विभाग से संबंधित मामलों पर सुनवाई हुई थी.
Comments are closed.