पटना- बिहार दिवस कार्यक्रम में गुरुवार को शामिल हुए 100 से अधिक बच्चे बीमार हो गए हैं. करीब 15 बच्चों को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य बच्चों का इलाज गांधी मैदान स्थित स्वास्थ्य शिविर में कराया जा रहा है. बीमार बच्चों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार समारोह में शरीक होने 150 से अधिक स्कूली बच्चे पहुंचे थे. जिन्हें देर रात उल्टी होने लगी और कई तो बेहोश हो गए.
जिसके बाद आनन-फानन में कुछ को अस्थायी मेडिकल कैंप में भर्ती कराया गया तो कुछ को पीएमसीएच ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, एक बच्चा को पीएमसीएच की इमरजेंसी वार्ड में एडमिट है. वहीं तीन बच्चे पीएमसीएच के पीडियाट्रिक्स वार्ड की ओपीडी में इलाज करा रहे हैं. कुल 11 बच्चे पीएमसीएच में भर्ती हैं. शिशु विभाग के एचओडी ने इसकी पुष्टि की है.

विज्ञापन
कहा जा रहा है कि सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं. हालांकि डाक्टर इसकी जांच में जुट गए है. मिली जानकारी के अनुसार स्कूली बच्चों के साथ बिहार दिवस कार्यक्रम में आई शिक्षिका नोडल अफसर भी फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. बता दें कि सभी बच्चे विभिन्न जिलों से बिहार दिवस कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे.
बताया जा रहा है कि इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है कि आखिर ये हादसा कैसे हुआ. आखिर इतने बच्चे कैसे बीमार पड़ गए. अगर फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं तो इसके लिए कौन जिम्मेदार है. सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है. बता दें कि बिहार दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं. आज इसका समापन समारोह है. गायक सुखविंदर सिंह रात में समां बांधेंगे
Comments are closed.