The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bihar: इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम जारी, 80 फीसदी छात्र हुए सफल, आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज और कटिहार की श्रेया ने किया टॉप

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. रिजल्ट बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने जारी किया है. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर मौजूद थे. रिजल्ट बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है. छात्र biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इंटर की परीक्षा में कुल 80.15 फीसदी रिजल्ट रहा है. परीक्षा के नतीजों में आर्ट्स में कुल 79.53 पास, कॉमर्स में 90.38, साइंस में 83.7 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. इंटरमीडिएट की परीक्षा के नतीजों में कला संकाय से गोपालगंज जिले के संगम राज ने बाजी मारी है उन्होंने कला संकाय में पहला स्थान मिला है.

कटिहार की श्रेया सेकेंड टॉपर और मधेपुरा की ऋतिका तीसरे स्थान पर रही हैं. पहला स्थान पाने वाले गोपालगंज के संगम को 482 नंबर और 96.4 परसेंट मार्क्स, दूसरा रैंक पाने वाली श्रेया को 471 नंबर जो कि 94.2 प्रतिशत है जबकि तीसरा स्थान पाने वाली ऋतिका को 470 अंक यानी 94 परसेंट मार्क्स मिले हैं.
वहीँ साइंस टॉपर्स में सौरभ कुमार और अर्जुन कुमार टॉपर बने हैं. दूसरे स्थान पर मोतिहारी के राज रंजन हैं.

विज्ञापन

विज्ञापन

तीनों स्ट्रीम का पास प्रतिशत इस प्रकार है-
आर्ट्स में कुल 79.53% छात्र पास
कॉमर्स में कुल 90.38% छात्र पास
साइंस में 79.81% छात्र पास

मालूम हो कि लगातार तीसरी बार बिहार बोर्ड ने समय से पहले इंटर के नतीजे जारी करते हुए नया रिकॉर्ड बनाया है. देश भर में बिहार बोर्ड ने सबसे पहले रिजल्ट जारी करने का रिकॉर्ड बनाया है. जहां पिछले साल परीक्षा होने के 40 दिनों बाद रिजल्ट जारी किया गया था, वहीं इस साल महज 29 दिनों में बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी किया जा रहा है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.