The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Bihar: 1525 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू, परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

पटना- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 राज्य के 1525 परीक्षा केंद्रों पर शुरू हो चुकी है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मिली जानकारी के अनुसार साल मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 48 हजार 894 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 8,06,705 छात्राएं और 8,42,189 छात्र शामिल हैं.

पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू होगी और 12:45 बजे तक चलेगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दिन के 1:45 बजे से शुरू होगी और शाम 5:00 बजे तक चलेगी. मैट्रिक परीक्षा के दौरान जो परीक्षार्थी पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होंगे वह पूरे परीक्षा के दौरान प्रथम पाली में परीक्षा देंगे और जो परीक्षार्थी दूसरी पाली में शामिल होंगे वह पूरे परीक्षा के दौरान दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षार्थियों को 10 मिनट पहले परीक्षा भवन में आना होगा. कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर और अवश्यक जगहों पर सीसीटीवी कैमरा का इंस्टॉलेशन किया गया है.

विज्ञापन

विज्ञापन

मैट्रिक परीक्षा के संबंध में बुधवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि पूरे परीक्षा के दौरान सख्ती बरती जाए. परीक्षा संचालन से संबंधित सभी निर्देशों का पूरी पारदर्शिता एवं सख्ती के साथ पालन किया जाए.

साफ निर्देश दिया गया है कि परीक्षा के लाखों विद्यार्थियों का भविष्य जुड़ा हुआ है. ऐसे में परीक्षा प्रक्रिया की पवित्रता हर हाल में बरकरार रखी जाए. परीक्षा संचालन के क्रम में यदि कोई बाधा उत्पन्न करता है, तो उससे सख्ती से निपटा जाए. सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. परीक्षा केंद्र के 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू किया गया है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.