पटना- BPSC ने प्रधान शिक्षक पद पर भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए एक और मौका दिया है. जिसमें कुल 40506 पदों के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट www.onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाकर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन में सुधार के लिए विंडो को 30 सितंबर 2022 तक खुला रखा जाएगा.

विज्ञापन
दरअसल प्रधान शिक्षक पद पर बहाली के लिए इसके पहले आवेदन की प्रक्रिया 28 मार्च 2022 को शुरू की गई और इसके लिए अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 को रखा गया था. हालांकि इस प्रतियोगी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इस आवेदन के बाद लिखित परीक्षा के आधार पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इस परीक्षा में आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा को 1 अगस्त 2021 तक 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
बताया जाता है कि उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता के बारे में पूरी जानकारी की अधिसूचना विस्तृत रूप से दी गई है. वहीं इस आवेदन के बाद सभी अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा और बिहार के प्राइमरी स्कूलों में प्रधान शिक्षक की भर्ती की जाएगी.
Comments are closed.