पटना- केंद्र सरकार की अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना का बिहार में भारी विरोध हो रहा है. इस बीच, अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन और कुछ संगठनों द्वारा 20 जून को भारत बंद का आह्वान किया गया है, बंद को लेकर बिहार में अलर्ट है. एहतियातन राजधानी के स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं. राज्य के 20 जिलों में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
भारत बंद को लेकर बिहार सरकार के गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी किया है. संवेदनशील स्थानों पर खास नजर रखने और उपद्रवियों के खिलाफ कठोड़ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. कई जिलों में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. हालांकि बंद का बिहार में बहुत अधिक असर नहीं दिख रहा है. दुकानें जरूर बंद हैं लेकिन सड़कों पर लोगों का आना-जाना जारी है.

विज्ञापन
भारत बंद के मद्देनजर बिहार में 350 ट्रेनें भी रद्द रहेंगी. रविवार को भी 362 ट्रेनें रद्द थीं. इससे यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही बिहार में रेलवे ने सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक कोई ट्रेन न चलाने का बड़ा ऐलान किया है. बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर युवाओं का प्रदर्शन हिंसक होने से पिछले चार दिनों से बिहार से आने जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन ठप रहा और बहुत सी ट्रेनें लेट रहीं. जिसकी वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. खास तौर से मरीज और दूसरे जरूरी कामों के लिए जा रहे लोगों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी.
बिहार में हो रहे उपद्रव को देखते हुए राज्य सरकार ने 20 जिलों में इंटरनेट सेवा पर 19 जून से 48 घंटे तक लगी रोक को बढ़ा दिया है. इन जिलों में कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, नवादा, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया, मधुबनी, जहानाबाद, खगड़िया और शेखपुरा शामिल हैं.
Comments are closed.