The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Odisha: सीएम पटनायक ने सभी मंत्रियों का मांगा इस्तीफा, नए मंत्रियों को दिया जायगा प्रभार

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

ओड़िशा- ओडिशा में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपने मंत्रिमंडल के सभी मंत्रियों को इस्तीफा देने को कहा है. उनकी जगह नए मंत्रियों को प्रभार दिया जाएगा. रविवार को सभी राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. राज्य में, 2024 में विधानसभा चुनाव होने हैं और माना जा रहा है कि पटनायक अपनी नई टीम के साथ चुनाव में उतरने की तैयारी कर रहे हैं.

सन् 2000 में पहली बार बीजू जनता दल (BJD) की सरकार बनी थी. जिसका नेतृत्व नवीन पटनायक ने किया था. तभी से चुनाव दर चुनाव पटनायक ने मिसाल कायम की. 2014 और 2019 की मोदी लहर में भी ओडिशा में नवीन पटनायक ने भारी बहुमत से सत्ता हासिल की. बीजेडी ने 2019 के विधानसभा चुनाव में 44.7 फीसदी वोटों के साथ 113 सीटें जीतीं.

विज्ञापन

विज्ञापन

वहीं 2014 के चुनाव में भी पटनायक ने 43.7 फीसदी वोटों के साथ 117 सीटों पर विजय पताका लहराई थी. देश में सबसे लंबे वक्त तक सीएम रहने का रिकॉर्ड सिक्किम के पवन कुमार चामलिंग (24 वर्ष) के नाम पर है. वहीं दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के ज्योति बसु हैं, जिन्होंने 1977 से 2000 तक यानी 23 सालों तक बंगाल की सत्ता संभाली. इस लिस्ट में नवीन पटनायक तीसरे नंबर पर हैं. बतौर सीएम अब तक उन्होंने 22 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है.

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.