रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के ठिकानों पर NIA का छापा मामला,गिरिडीह से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में NIA ने की कार्रवाई,जांच के लिए ले गई ये जरूरी कागजात।
मंगलवार को राजधानी रांची में एनआईए ने रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के रांची स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें कचहरी रोड में पंचवटी प्लाजा स्थित दफ्तर, चेशायर रोड स्थित रामदिरी निवास और तुपुदान स्थित मिक्सर प्लांट शामिल है. इस दौरान छापेमारी स्थल पर किसी को जाने की अनुमति नहीं दी गई. न ही इस मामले में मीडिया से कुछ साझा किया गया. आशंका थी कि यह मामला टेरर फंडिंग से जुड़ा हो सकता है. जानकारी के अनुसार राम कृपाल कंस्ट्रक्शन ने गिरिडीह में करोड़ों के सड़क का काम किया था. इसके निर्माण कार्य के दौरान कंपनी द्वारा नक्सलियों को लेवी के रूप मे करोड़ों रुपए देने की बात सामने आयी थी. इस सम्बन्ध में वर्ष 2018 में डुमरी पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था. मामला लेवी से जुड़ा बताया गया था. जिसमे आरोपी मनोज कुमार को 6 लाख रूपये और कुछ डॉक्यूमेंट के साथ गिरफ्तार किया गया था. जाँच में इस बात का खुलासा हुआ था की आरोपी मनोज कुमार राम कृपाल कंस्ट्रक्शन का कर्मचारी है. इसी सिलसिले में NIA ने जाँच आगे बढ़ाते हुए मंगलवार को राजधानी रांची में रामकृपाल कंस्ट्रक्शन के रांची स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की। इस दौरान कई बैंकों के अकाउंट और कई कागजात NIA ने जब्त किये है, जिसकी जाँच की जा रही है. बता दें कि रामकृपाल कंस्ट्रक्शन झारखंड में जानी-मानी कंस्ट्रक्शन कंपनी है. सड़क निर्माण से लेकर, झारखंड विधानसभा भवन, हाईकोर्ट बिल्डिंग, स्टेडियम और अन्य कई भवन निर्माण के काम कंपनी ने किये हैं. कंपनी के राजनीतिक कनेक्शन को लेकर भी कई बार विवाद उठ चुके हैं.
Comments are closed.