एनआईए की टीम द्वारा राम कृपाल कंस्ट्रक्शन आफिस में छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक दर्जन से अधिक एनआईए के अधिकारी पंचवटी प्लाजा स्थित रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में पहुंच छापेमारी कर रहे है। एनआईए की टीम रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी में किस मामले को लेकर छापेमारी कर रही है इसकी जानकारी फिलहाल नहीं मिल पा रही है और ना ही एनआईए के द्वारा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि की जा रही है। झारखण्ड के नए विधानसभा और हाईकोर्ट के निर्माता राम कृपाल कंस्ट्रक्शन शुरू से ही विवादों में है. 4 दिसम्बर 2019 को झारखण्ड के नए निर्माणाधीन विधानसभा भवन में आग लग गयी थी. इस घटना को राम कृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी ने साजिश करार दिया था फिर भी कंपनी ने FIR कराने से मना कर दिया था. कंपनी ने यह भी कहा था कि जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई कंपनी करेगी. FIR दर्ज नहीं कराने पर कंपनी सवालों के घेरे में आ गयी थी. जबकि नियमानुसार इस मामले की FIR कर जाँच होनी चाहिए थी. आग लगने की घटना के बाद बिना FIR के ही पुलिस द्वारा जाँच किया जा रहा था. हालाँकि कंपनी में आग लगने के कारण का अब तक खुलासा नहीं हुआ है. विधानसभा में आग लगने की घटना के बाद एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में दायर की गयी थी जिसमे यह कहा गया था कि अधूरे भवन का किस परिस्थिति में उद्घाटन करा दिया गया.
Comments are closed.