The News Wall
साहस सच दिखाने की।

New Delhi: स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS दंपत्ति का ट्रांसफर, पति का लद्दाख और पत्नी का अरुणाचल हुआ तबादला, ट्रांसफर पर मीम्स वायरल

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

दिल्ली- दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में खिलाड़ियों को घर भेजकर स्टेडियम में कुत्ता घुमाना IAS दंपत्ति को भारी पड़ गया. गृह मंत्रालय ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी थी. जिसके बाद सरकार ने आइएएस दंपत्ति के खिलाफ एक्शन लिया है. पति-पत्नी दोनों का तबादला कर दिया. खास बात यह कि एक का तबादला लद्दाख व एक का अरुणाचल प्रदेश कर दिया गया है. जाहिर है दोनों के बीच करीब 3100 किमी की दूरी कर दी गई है.

गुरुवार की देर रात आइएएस संजीव खिरवार और उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का ट्रांसफर किया गया है. खिरवार को लद्दाख और डुग्गा की पोस्टिंग अरुणाचल में की गई है. संजीव 1994 बैच के IAS अधिकारी हैं, जो फिलहाल दिल्ली में रेवेन्यू कमिश्नर के पद पर तैनात थे. हालांकि, मामले आइएएस संजीव खिरवार ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मेरी वजह से प्रैक्टिस रुकने की बात निराधार है. मैं कभी-कभार ही कुत्ते के साथ ट्रैक पर जाता हूं. जब खिलाड़ी नहीं होते, तभी जाता था. कभी किसी खिलाड़ी को स्टेडियम से बाहर जाने को नहीं कहा. खिरवार दंपत्ति पर खिलाड़ियों को घर भेजकर स्टेडियम में कुत्ता घुमाने का आरोप लगा था. जिसके बाद केंद्र व दिल्ली सरकार की किरकिरी हो रही थी. जिसके बाद दोनों का अलग-अलग जगहों पर तबादला किया गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

जैसे ही IAS दंपति के तबादले की खबर आई, ट्विटर पर #DogWalkingIAS ट्रेंड कर रहा है, जिसपर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ यूजर्स ने बागबान फिल्म के गाने- मैं यहां, तू वहां गाने के साथ मीम भी शेयर किए हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछने लगे कि अब उनका कुत्ता कहां जाएगा, लद्दाख या अरुणाचल? संदीप कुमार (@Sandeep99115250) नाम के ट्विटर यूजर ने एक डॉगी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- IAS ऑफिसर का कुत्ता कहां जाएगा? वहीं एक अन्य यूजर (@theUnethical1) ने पूछा- अब उनके कुत्ते को कौन घुमाएगा?

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में ट्रेनिंग कराने वाले एक कोच ने दावा किया कि पहले वे रात करीब 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे लेकिन अब उनको 7 बजे ही ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS संजीव खिरवार वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें. कोच ने यह भी कहा कि इससे खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और प्रैक्टिस में बाधा पैदा हो रही है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.