Bollywood: कामेडियन राजू श्रीवास्तव को अबतक होश नहीं, होश में लाने के लिए अभिताभ की आवाज का सुनाया जा रहा है ऑडियो मैसेज
दिल्ली – कामेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले चार दिनों से एम्स दिल्ली में दाखिल हैं. वह वेंटिलेटर पर हैं. हालत स्थिर है, लेकिन सुधार नहीं है. उन्हें होश लाने के लिए डॉक्टर हर तरह की कोशिश कर रहे हैं. अब उन्हें होश में लाने के लिए बिग बी अमिताभ बच्चन की आवाज का सहारा लिया जा रहा है.
हालांकि, अब उन्हें पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है. उनका हार्ट और पल्स ठीक तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन होश में आने का इंतजार है. जैसा कि आमतौर पर फिल्मों में देखने को मिलता है कि किसी प्रिय की आवाज से मरीज होश में आ जाता है या फिर उनकी यादाश्त लौट आती है. कुछ इसी तरह का प्रयोग राजू श्रीवास्तव के साथ भी किया जा रहा है.

विज्ञापन
राजू की बेटी अंतरा के मुताबिक डाक्टर ने सलाह दी थी कि राजू का दिमाग काम नहीं न कर रहा है. ऐसे में अगर वह अपने किसी प्रिय की आवाज सुनेंगे तो शायद कुछ प्रतिक्रिया करें. दरअसल शनिवार देर शाम अमिताभ बच्चन ने राजू श्रीवास्तव के लिए ट्विट किया था. राजू श्रीवास्तव अमिताभ बच्चन से बेहद प्रभावित हैं. मशहूर होने के पहले से अमिताभ के दीवाने थे. अमिताभ ट्विट आने के बाद उनके परिजनों से अभिताभ से आग्रह किया यह मैसेज आडियो भेजा जाए. इसके बाद बिग बी ने ओडियो मैसेज भेजा. इसमें वह जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. कह रहे हैं राजू उठो, बस बहुत हुआ. अभी बहुत काम करना है.
बता दें कि राजू श्रीवास्तव कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात को कह चुके हैं कि वह अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. कानपुर के रहने वाले राजू के मुंबई आने से पहले से ही वह अमिताभ और उनकी फिल्मों के दीवाने रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों और फिल्मी सितारों ने भी राजू की पत्नी शिखा और परिजनों से फोन पर बात कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है.
Comments are closed.