पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पर निशान साधा है. ट्वीटर पर तंज करते हुए उन्होंने लिखा कि ट्रैन भटक गयी तो पीएम मोदी जिम्मेवार और कांग्रेस भटक गयी तो कौन जिम्मेवार. दरअसल रविवार काे तमिलनाडु से धनबाद के लिए चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन-06142 अपना रास्ता भटक गई और हटिया के बजाय चक्रधरपुर के रास्ते चल पड़ी।

विज्ञापन
रविवार की सुबह ट्रेन राउरकेला रेलवे स्टेशन पहुंची, जबकि उसे हटिया सुबह 8:30 बजे पहुंच जाना था। लेकिन जब सुबह राउरकेला से ट्रेन खुली, ताे उसे चक्रधरपुर लाइन की ओर हरी झंडी दे दी गई। गलत लाइन पर ट्रेन जब गोइलकेरा स्टेशन पहुंची, तो वहां उतर कर यात्रियों ने हंगामा किया। इसके बाद चक्रधरपुर रेल डिवीजन काे पता चला कि यह ट्रेन गलत दिशा में आ गई है। आनन-फानन में इंजन की दिशा बदल कर लगाया गया और फिर ट्रेन को वापस राउरकेला लाया गया, जहां से हटिया के लिए रवाना की गई। ट्रेन दाेपहर 2:15 बजे हटिया स्टेशन पहुंची। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में यात्रियों काे खाने-पीने के लिए कुछ नहीं दिया गया। सभी यात्रियों की भूख-प्यास से हालत खराब हाे गई। जब ट्रेन राउरकेला से गलत दिशा में जाने लगी, ताे ट्रेन में बैठे कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया। गाेइलकेरा स्टेशन पर यात्रियों ने विराेध भी जताया। रेलवे काे यह भी नहीं पता था कि जाे श्रमिक स्पेशल ट्रेन हटिया आई है। उसमें कितने पैसेंजर हैं। जबकि रेलवे की ओर से काेविड-19 के झारखंड के स्टेट काेर्डिनेटर रांची डीआरएम नीरज अंबष्ठ हैं। उन्हाेंने जिला प्रशासन काे सही सूचना नहीं दी। जिला प्रशासन की और से हटिया स्टेशन पर 108 यात्रियों के लिए भाेजन की व्यवस्था थी। लेकिन 840 यात्री उतरे। आनन-फानन में आईआरसीटीसी से खाना की व्यवस्था की गई। 15 से 16 घंटे विलंब से चल रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में मजदूराें काे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ाइस घटना पर कांग्रेस ने मोदी सरकार को निशाने पर लिया था. जिसके बाद भानु प्रताप शाही ने ट्वीट किया है.
Comments are closed.