रांची. राजधानी रांची के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का असर काफी कम हो गया है. इस कारण बारिश से राहत भी मिली है. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राजधानी रांची सहित राज्यभर में 20 से 22 सितंबर तक भारी बारिश देखने को मिलेगी. सबसे ज्यादा बारिश राज्य के दक्षिण इलाके में देखने को मिलेगी, तो वहीं 23 और 24 सितंबर को राज्यभर में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.
रांची मौसम विभाग के अभिषेक आनंद ने कहा, ‘मंगलवार से राज्य में मानसून जोर पकड़ सकता है। बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में फिर से एक नया निम्न दबाव बना है। इसके व्यापक होने का अनुमान है। स्थितियां अनुकूल रहने पर इसका दो दिन व्यापक असर दिख सकता है। 20 को कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं।’

विज्ञापन
मौसम केंद्र के मुताबिक मानसून टर्फ भी झारखंड से होकर गुजर रहा है। यह इस समय गंगानगर, नारनौल, आगरा, वाराणसी, रांची, दीघा होकर मध्य पूर्व खाड़ी के साइक्लोनिक सर्कुलेशन तक बना हुआ है। रांची से इसके गुजरने के कारण राजधानी समेत आसपास के जिलों में अच्छी बारिश होने का अनुमान है।
इस माह हुई औसत से अधिक बारिश खेती के दौरान मानसून के दगा देने के बाद राज्य में मानसून ज्यादा सक्रिय है। इस कारण अगस्त के बाद सितंबर में भी अच्छी बारिश हो रही है। इस माह औसत से अधिक बारिश हो चुकी है। एक सितंबर से 18 सितंबर तक राज्य में औसतन 136.4 मिमी बारिश हुई है।
Comments are closed.