The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Deoghar: जानिए, क्यों नहीं होता है देवघर में रावण दहन

- Sponsored -

- Sponsored -

- sponsored -

- sponsored -

देवघर- विजयादशी को लेकर हर तरफ धूम मची है. देश भर में रावण दहनकी तैयारी की जा रही है. लेकिन झारखंड के देवघर में रावण का पुतला नहीं जलाया जाता है, बल्कि यहां रावण की पूजा की जाती है. द्वादश ज्योतिर्लिंगों में सर्वश्रेष्ठ कामनालिंग बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर को रावणेश्वर धाम कहा जाता है. देवघर में रावण को राजा के रूप में पूजा जाता है. दैत्यराज रावण के कारण ही देवघर में मनोकामनालिंग विराजे हैं. इसलिए झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर में रावण दहन नहीं होता है.

जानकार बताते हैं कि रावण की पहचान दो रूपों में की जाती है. एक तो राक्षसपति दशानन रावण और दूसरा वेद पुराणों का ज्ञाता, प्रकांड पंडित और विद्वान. इतना ही नहीं देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ के पवित्र लिंग की स्थापना भी रावण ने ही की है. यही कारण है कि देवघर में रावण को राजा के रूप में पूजा जाता है.

शास्त्र-पुराणों में वर्णित तथ्यों के आधार पर कहा जाता है कि कठोर तप के बाद जब लंकाधिपति रावण भगवान शिव से मनचाहा वर प्राप्त कर उन्हें लंका ले जा रहा था तो देवताओं में खलबली मच गई थी. देवताओं ने मिलकर भगवान शिव को लंका ले जाने से रोकने का उपाय तैयार किया. उसी के तहत दैवीय प्रकोप से रावण को देवघर पहुंचने के बाद लघुशंका का अहसास हुआ और उसकी नजर गड़ेरिया का रूप धारण करने वाले देवता पर पड़ी.

विज्ञापन

विज्ञापन

गड़ेरिया को रावण ने शिवलिंग सौंपते हुए उसके लौटने तक कहीं भी नहीं रखने का अनुरोध किया. इसके बाद लघुशंका के लिए चला गया. उसी बीच भगवान रूपी गड़ेरिये ने शिवलिंग को यहां देवी सती के समीप रख दिया. बताते चलें कि देवघर में शिव और सती एक साथ विराजमान हैं. उधर लघुशंका के बाद रावण जब लौटा तो यहां पर शिवलिंग स्थापित पाया. उसके बाद रावण ने यहां से शिवलिंग ले जाने की काफी कोशिश भी की लेकिन शिवलिंग हिला नहीं.

कहा जाता है कि उसके बाद ही रावण ने क्रोधवश अपने अंगुष्ठा से शिवलिंग को दबा दिया था. उसी कारण यहां शिवलिंग धंसा हुआ है. रावण के लघुशंका से बना तालाब भी यहां के हरिलाजोरी नामक स्थान पर होने की बात कही जाती है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.