Sahebganj: चोरी के आरोप में बेहोश होने तक युवक की खूंटे से लटका बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने छुड़ाकर अस्पताल में कराया भर्ती
साहिबगंज- साहिबगंज में चोरी के आरोप में पकड़े गए एक 20 साल के युवक की सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में बुरी तरह से पिटाई की गई। लोगों ने बांस की बल्ली से लटकाकर युवक को अर्धनग्न कर बेरहमी से पीटा। इस घटना का वीडियो सामने आया है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घायल अवस्था में युवक को ग्रामीणों से मुक्त कराकर अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना राधानगर थाना क्षेत्र के पश्चिमी प्राणपुर के नुरुद्दीन टोला में बीती रविवार की रात हुई है।
जानकारी के अनुसार पश्चिमी प्राणपुर के अफजल आलम के घर से युवक मोबाइल और पर्स चोरी कर भाग रहा था। इस बीच रमजान में सहरी के लिए जगी एक महिला ने कथित चोर को भागते हुए देख लिया। महिला के हल्ला करने पर आसपास के लोग जग गए और युवक का पीछा कर दबोच लिया। पकड़ा गया युवक माबुद शेख बगल के गांव का है। ग्रामीणों ने अर्द्धनग्न कर रस्सी के सहारे खूंटा पर लटका कर युवक की काफी देर तक बेरहमी से पिटाई की। ग्रामीणों का दावा है कि उसके पास से चुराए गए मोबाइल और अन्य सामान बरामद कर लिया गया है।

विज्ञापन
इधर, सूचना मिलने पर राधानगर थाने के एएसआई मनोज कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर युवक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाकर राधानगर थाने ले आए। थाना प्रभारी कुंदन कांत विमल ने बताया कि ग्रामीणों ने उक्त युवक को पुलिस के सुपुर्द किया है। इस मामले में ग्रामीणों ने थाने में चोरी की लिखित शिकायत की है। मामले की जांच कर शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। पिटाई से घायल युवक का इलाज राजमहल अनुमंडल अस्पताल में कराया गया।
Comments are closed.