Jharkhand: 24444 बूथों पर दी गई पोलियो की खुराक, स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर में तो अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने रांची में की अभियान की शुरुआत
रांची- आज से झारखण्ड में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई है. जमशेदपुर से इसकी शुरुआत स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. वहीँ रांची में अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह ने अभियान की शुरुआत की. उन्होंने चार दिन के एक बच्चे को पोलियो ड्राप पिलाकर अभियान की शुरुआत की.
4 दिन के बच्चे राजीव कुमार को स्वर्णजयंती नगर मधुकम में दवा पिलाई गई. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि पोलियो की दवा जितनी बार भी पिलाई जाए तो अपने बच्चों को बूथ पर जरूर ले जाए. अगर कोई बच्चा छूट जाता है तो उसके लिए भी 28 फरवरी और 1 मार्च को डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य में 24 हजार 444 बूथ बनाए गए हैं. जहां पर बच्चों को दवा पिलाई जा रही है.
रांची में 4219 बूथ बनाए गए है जहां 5,09,133 बच्चों को पोलियो ड्रॉप देने का लक्ष्य रखा गया है. हर टीम में सुपरवाइजर, सहिया, आंगनबाड़ी सेविकाओं को रखा गया है. राज्य में 59 लाख बच्चे है, जिन्हें पोलियो की दवा दी जानी है.

विज्ञापन
उधर, जमशेदपुर के कदमा क्षेत्र अंतर्गत रामजनम नगर स्थित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की गई है. झारखंड में पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने दो बच्चे माधवी और लक्ष्मण को पोलियो ड्राप पिलाकर किया. यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य की लोगों से निकटतम पोलियो बूथ पर जाकर 05 वर्ष या उससे कम उम्र के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की.
Jamshedpur: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया राज्यस्तरीय प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत
Comments are closed.