Ranchi: घरेलू सहायिका पर प्रताड़ना करने वाली रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सह भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तार, बोली- मैं बेकसूर, मुझे फंसाया गया
रांची- रिटायर्ड आईएएस की पत्नी और भाजपा से निलंबित नेता सीमा पात्रा को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अरगोड़ा पुलिस की टीम ने रांची छोड़कर फरार होने की कोशिश कर रही सीमा पात्रा को बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है. रांची में अपने ही नौकरानी पर जुल्मों सितम की इंतेहा करने वाली रिटायर्ड आईएएस की पत्नी सह भाजपा नेता सीमा पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई थी. जिसके बाद से ही पुलिस सीमा पात्रा की तलाश में जुटी हुई थी.
वहीं जब उसे मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा था तब वह जोर जोर से चिल्ला रही थी कि वह बेकसूर है और उसे फंसाया जा रहा है. हालांकि जब उनसे यह पूछा गया कि आपकी घरेलू नौकरानी के जिस्म पर चोट के निशान कैसे आए तब वह चुप हो गई. इससे पहले सीमा पात्रा गिरफ्तारी के डर से फरार हो गई थी. 2 दिनों से रांची पुलिस सीमा पात्रा को जगह-जगह तलाश कर रही थी. कई बार उसके संबंधित ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी भी की थी, लेकिन वह हर बार पुलिस से बचकर निकल जा रही थी. इसी बीच अरगोड़ा पुलिस ने उसे दबोचा लिया. इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

विज्ञापन
भाजपा नेता सीमा पात्रा पर अरगोड़ा थाना में आईपीसी की धारा सहित एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. सीमा पात्रा के ऊपर आईपीसी की धारा 323/325/346 और 374 लगाया गया है. वहीं एससी एसटी एक्ट के तहत धारा 3(1)(a)(b)(h) के तहत मामला दर्ज हुआ है. मामले की जांच के लिये हटिया डीएसपी राजा मित्रा को केस का आईओ बनाया गया. दरअसल, सीमा पात्रा के अशोक नगर स्थित आवास में लंबे समय से बंधक बनाकर रखी गयी एक युवती सुनीता को पुलिस ने मुक्त कराया था. आरोप है कि सीमा पात्रा के घर बीते आठ साल से घरेलू कामकाज के लिए रखी गयी युवती को लंबे समय से बुरी तरह प्रताड़ित किया जा रहा था. उसे घर से बाहर तक निकलने नहीं दिया जा रहा था. सीमा पात्रा रिटायर्ड आईएएस महेश्वर पात्रा की पत्नी हैं.
Comments are closed.