रांची- बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना पर आज अफरा तफरी मच गयी. जानकारी के अनुसार एक अंजान नंबर से फोन आया था. जिसने धमकी देते हुए कहा हमारे साथी समान लेकर अंदर मौजूद हैं. अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो साथियों के पास बैग में बम है, उड़ा दिया जाएगा. हालांकि इसके बाद पूछने पर फोन काट दिया गया.

विज्ञापन
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने टर्मिनल बिल्डिंग सहित एयरपोर्ट की चप्पे-चप्पे की जांच की. जांच के बाद कहीं भी कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली. आरोपी का नाम रितेश बताया जा रहा है, जो बिहार का रहने वाला है. मामले को लेकर एयरपोर्ट ओपी को भी सूचना दी गयी. एयरपोर्ट के अधिकारी प्राथमिकी दर्ज कराने में जुटे हैं.
Comments are closed.