Jharkhand: देवघर कोर्ट परिसर गोलीकांड मामले में हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान, 8 जुलाई तक मांगी रिपोर्ट
रांची- झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर सिविल कोर्ट में हुई गोलीकांड पर स्वतः संज्ञान ले लिया है। देवघर के प्रधान ज़िला सत्र न्यायाधीश के पत्र को आधार बनाते हुए अदालत ने संज्ञान को जनहित याचिका में तब्दील किया है।हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन ने राज्य सरकार से इस मामले में जवाब मांगा है। इसके साथ ही अदालत ने देवघर सिविल कोर्ट का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश भी दिया है।

विज्ञापन
मामले में चीफ जस्टिस सुरक्षा मामले में गंभीर टिप्पणी करते हुए कहा कि सूबे में सुरक्षा व्यवस्था लचर है। हर दिन हत्याएं जैसी घटना घट रही है। हथौड़े से मासूम की हत्या का भी जिक्र किया। राज्य सरकार क़ानून व्यवस्था लागू करने में विफल है। अदालत इस मामले की सुनवाई जुलाई के दूसरे सप्ताह में करेगी।
Comments are closed.