The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Ranchi : झारखण्ड कैबिनेट की बैठक ख़त्म, मनरेगाकर्मियों का बढ़ा मानदेय, विधायक फंड 5 करोड़ हुआ, विशेषज्ञ चिकित्सक की सेवानिवृति की आयु 65 से बढ़ाकर 67 वर्ष करने की स्वीकृति

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

रांची- सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में चल रही झारखण्ड कैबिनेट की बैठक संपन्न हो गयी है. मंत्रिपरिषद में 29 प्रस्ताव स्वीकृत किये गये. मनरेगाकर्मियों का मानदेय बढ़ाने के साथ-साथ, झारखंड हृदय योजना शुरू करने की मंजूरी दी गयी. इसके तहत प्राशंति मेडिकल सर्विसेज के साथ एमओयू स्वास्थ विभाग करेगा.

देश के दो बड़े हार्ट अस्पताल जिसमें सत्य साईं अस्पताल अहमदाबाद में 3 से 18 वर्ष के 500 बच्चों और राजकोट स्थित सत्य साईं अस्पताल में 18 से 65 वर्ष के 5000 मरीजों का निशुल्क शल्य चिकित्सा किया जायेगा. अस्पताल आने जाने के लिए मरीज औरउसके एख अटेंडेंट को एकमुश्त दस हजार रुपये दिये जायेंगे. प्री स्क्रीनिंग के बाद अस्पताल द्वारा ट्रीटमेंट सर्जरी की तिथि निर्धारित की जायेगी. रोगी के अटेंडेंस से प्री या पोस्ट मेडिकल डाइग्नोसिस, इन्वेसिट्गेशन, ट्रीटमेंट सर्जरी, मेडिसिन, आइसीयू चार्ज आदि के लिए राशि नहीं ली जायेगी. इस प्रकार इलाज पूर्णतः मुफ्त होगा. हर साल 1000 मरीजों को इसका लाभ मिलेगा.

विज्ञापन

विज्ञापन

कैबिनेट ने अस्पतालों में कार्यरत नॉन टीचिंग स्टाफ और विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा 65 वर्ष से बढ़ा कर 67 वर्ष करने की स्वीकृति दी. एमएलए फंड को 4 करोड़ से बढ़ा कर 5 करोड़ करने की मंजूरी दी गयी. राज्य में मनरेगाकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी की गयी. अनुभव के आधार पर बीपीओ को अब 23140 रुपया और 23700 रुपया मिलेगा. इसी तरह रोजगार सेवकों को 11000 और ₹12000 दिया जायेगा. मंत्रिपरिषद ने डुमरी की डॉक्टर संगीता कुमारी, धनबाद में कार्यरत डॉ आशुतोष कुमार के बिना सूचना के लंबी अवधि से गायब रहने के कारण सेवा से बर्खास्त करने का निर्णय लिया है.

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.