The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Ranchi: कोलकाता से आ रही बस रांची के तमाड़ में पलटी, एक की मौत, 15 घायल

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

रांची- रांची के तमाड़ थाना क्षेत्र स्थित इचाडीह हगांव के पास आज सुबह पांच बजे सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई है. कम से कम 15 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों में पांच की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि राजधानी बस कोलकाता से रांची आ रही थी. इचाडीह के पास अनियंत्रित होकर पलट गई.तत्काल मौके पर जुटे ग्रामीणों बस में सवार लोगों की मदद की. फिलहाल घटनास्थल पर बुंडू डीएसपी और तमाड़ थाने की पुलिस पहुंची हुई है और मामले की तफ्तीश कर रही है.

जानकारी के अनुसार, तमाड़ थाना क्षेत्र के रांची टाटा मार्ग पर ईचाडीह गांव के पास कोलकाता से रांची आ रही राजधानी बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गयी. जिसमें कई लोग दब गए. एक महिला की दबने से मौत हो गयी है. वहीं एक महिला जरून बीबी जो सिसई की रहने वाली है घंटों से बस में दबी रही. जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया. हादसे की वजह उसका हाथ कट गया.

विज्ञापन

विज्ञापन

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल भेजा. वहीं बस में दबे हुए लोगों को हाइड्रा और गैस कटर की मदद से निकाला गया. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. घटना की वजह से घंटों रांची-टाटा मार्ग जाम रहा. सड़क को वनवे कर वाहनों का आवागमन को सुचारू किया गया.

बस में सवार यात्रियों ने बताया कि बस का चालक काफी तेजी से बस को चला रहा था. जिससे सड़क किनारे लगे लोहे के गार्डवाल से टकराते हुए बस पलटी कर गयी. स्लिपर बस की छत में ट्रक जैसा भारी मात्रा में कपड़े का कार्टन और अन्य सामान लदे हुए थे. दुर्घटना के पीछे ओवर लोडिंग भी एक कारण था.

 

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.