चाईबासा जिले के कराईकेला थाना अंतर्गत जिनुआ गांव के पास सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सली हमले में नक्सलियों की गोलीबारी में पुलिस का जवान शहीद हो गया है. गोलीबारी की इस घटना में एक ग्रामीण भी मारा गया है. आईजी अभियान और पुलिस प्रवक्ता साकेत कुमार सिंह ने इस घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया है कि नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में चक्रधरपुर एसडीपीओ के बॉडीगार्ड की मौत हो गई है. उनका नाम लखींद्र मुंडा है. शहीद जवान लखिन्द्र मुंडा चाईबासा के झरझरा के रहने वाले थे।साथ ही एक ग्रामीण की भी मौत हुई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पूरे इलाके में तलाशी अभियान तेज किया है. साथ ही गांव की घेराबंदी की गई है. अतिरिक्त पुलिस बलों के साथ आला अधिकारी भी पहुंच रहे हैं. पुलिस अधिकारी के मुताबिक सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने छिपकर गोलियां चलाई. इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की गई. एएसपी अभियान और चक्रधरपुर एसडीपीओ को उस इलाके में नक्सली गतिविधियों की जानकारी मिली थी. इसी सूचना पर वे जंगली इलाके से होते हुए जोनो गांव पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली को भी गोली लगी है. उसकी भी तलाश की जा रही है. अनुमान है वह मारा गया है. इस बीच कोल्हान के डीआईजी राजीव रंजन घटना स्थल पर पहुंच गए हैं. जानकारी यह भी मिल रही है कि जिस ग्रामीण की मौत हुई है वह एसपीओ था. हालांकि आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है. गौरतलब है कि 28 मई को पश्चिम सिंहभूम जिले के टेबो घाटी स्थित मनमाडु बेड़ा जंगल में पीएलएफआई के साथ मुठभेड़ में पुलिस ने तीन उग्रवादियों को मार गिराया है. इनमें पीएलएफआई के एरिया कमांडर चंपा भी शामिल है.
Comments are closed.