The News Wall
साहस सच दिखाने की।

झारखण्ड: जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के 24 पदों पर लॉकडाउन के बाद होगी नियुक्ति

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा जिला क्रीड़ा पदाधिकारी के चौबीस पदों पर नियुक्ति के लिए सीएम हेमंत सोरेन ने स्वीकृति दे दी है. लेकिन, झारखंड समेत पूरे देश में जारी लॉक डाउन की वजह से आवागमन के साधन उपलब्ध नहीं हैं. लिहाज़ा लॉकडाउन समाप्ति के उपरांत ही नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी. नियुक्ति के उपरांत सभी जिला क्रीड़ा पदाधिकारियों को प्रशिक्षण की अवधि एवं विषयवस्तु पर स्कीपा से संपर्क कर निर्णय लिया जाएगा. प्रशिक्षण के उपरांत सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को सभी 24 जिलों में पदस्थापित किया जाएगा. जेपीएससी द्वारा अनुशंसा किए गए जिला क्रीड़ा पदाधिकारियों में 12 सामान्य श्रेणी में, 6 अनुसूचित जनजाति श्रेणी में, 3 अनुसूचित जाति श्रेणी में , 2 बीसी वन श्रेणी में और 1 बीसी टू श्रेणी से आते हैं. वहीँ हेमन्त सोरेन ने निरंजन कुमार (इंडियन पोस्ट एंड टीसी एकाउंट्स एंड फाइनांस सर्विस) के खिलाफ गंभीर आरोपों की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कराने के आदेश दिये है. उनके खिलाफ अपने पुराने परिचयों का दुरुपयोग कर जेयूएसएनएल तथा जरेडा का निदेशक बनने, उस पद हेतु कोई भी तकनीकी अहर्ताएं पूरी नहीं करने, 27 जनवरी 2019 को प्रतिनियुक्ति अवधि समाप्त हो जाने के उपरांत इनकी प्रतिनियुक्ति अवधि का विस्तार केंद्र सरकार अथवा डीओपीटी में अभी तक प्राप्त नहीं होने की शिकायत मिली है.निरंजन कुमार के खिलाफ इस अवधि मेअपने वेतन की निकासी अवैध रुप से करने एवं सरकार के विभिन्न खातों से लगभग 170 करोड़ का भुगतान करने एवं सपरिवार विदेश भ्रमण करने, अपनी संपत्ति विवरण में अपनी पत्नी के नाम से अर्जित संपत्ति का कोई विवरण नहीं देने तथा निविदा में मनमानी तरीके से किसी कंपनी विशेष को फायदा पहुंचाने तथा विभिन्न निविदा में बगैर बोर्ड की सहमति के निविदा की शर्तें बदलने का भी आरोप है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored

- Sponsored

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

Comments are closed.