रांची- झारखंड सरकार रिटायर्ड आईएएस और जेपीएससी के अधिकारियों का आई कार्ड बनाएगी. इसके लिए कार्मिक, प्रशासनिक, सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड ने पहल की है. भारतीय प्रशासनिक सेवा के झारखंड संवर्ग के रिटायर्ड अफसरों तथा झारखंड प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अफसरों को पहचान पत्र दिए जाने को विभाग जरूरी आंकड़े भी जुटाने में लग गया है.
इसके तहत 8 बिंदुओं पर रिटायर्ड अफसरों से जानकारी ली जानी है. इनमें नाम, बैच संख्या, पत्राचार का पता, ब्लड ग्रुप, सेवानिवृत्ति की तिथि, पीपीओ संख्या, रंगीन पासपोर्ट फोटो और मोबाइल नंबर की जरूरत शामिल है. विभाग ने आग्रह करते रिटायर्ड अफसरों से इन सूचनाओं को उपलब्ध कराने को कहा है.

विज्ञापन
कार्मिक विभाग के मुताबिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अफसर जरूरी सूचनाएं अवर सचिव, प्रशाखा-1/2, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा, रांची-834004 के पते पर भेजेंगे. झारखंड प्रशासनिक सेवा के रिटायर्ड अफसर अवर सचिव, प्रशाखा-6, कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, प्रोजेक्ट भवन, रांची के पते पर भेजेंगे. अगर कोई मेल से जानकारी भेजना चाहें तो dopjharkhand@gmail.com पर भी उपलब्ध करा सकते हैं.
Comments are closed.