The News Wall
साहस सच दिखाने की।

Jharkhand: SDPO का रीडर घूस लेते गिरफ्तार, केस से नाम हटाने के लिए की थी 8 हजार रूपये की डिमांड, एसीबी ने किया रंगे हाथ पकड़ा

- sponsored -

- sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

गढ़वा- गढ़वा जिले में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने वहां तैनात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार केशरी के रीडर अनिल सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अनिल सिंह को 8000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। गिरफ़्तारी के बाद एसीबी टीम गिरफ्तार रीडर को अपने साथ ले गयी।

विज्ञापन

विज्ञापन

इसकी जानकारी देते हुए एसीबी के डीएसपी ने बताया कि रमना थाना कांड संख्या 53/22 में धारा व नाम हटाने के लिए रीडर ने अंतू चौधरी से 8000 रुपए रिश्वत मांग की थी। उन्होंने बताया कि रमना थाना क्षेत्र के हरा दाग कला निवासी अंतू चौधरी से अनुसंधान को लेकर पैसे की मांग की गयी थी, जिसकी शिकायत निगरानी टीम को की गयी।

शुक्रवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में रीडर अनिल कुमार सिंह को अंतू चौधरी द्वारा जैसे ही रिश्वत के पैसे दिए गए वैसे ही निगरानी की टीम ने उसे को रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि अंतू चौधरी का पाटीदारों के साथ मारपीट हुई थी। जिसमें धारा व नाम हटाने के लिए अंतु चौधरी से 8000 रूपये रिश्वत की मांग की गयी थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

ADVERTISMENT

ADVERTISMENT

- Sponsored

- Sponsored

Comments are closed.